पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज चंडीगढ़ में 272 नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। चंडीगढ़ के निगम भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने 272 इंस्पेक्टरों को को-ऑपरेटिव विभाग में नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त उम्मीदवारों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को पढ़ाई की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। जितने अधीक नंबर होंगे, उतनी ही अच्छी नौकरी दी जाएगी। नौजवानों को हमारी तरह से स्टेशन चयन करने की ऑपशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 8 UPSE के सैंटर खोले जा रहे है। पिछली सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पहली सरकारों ने अपने ही परिवारों का पालन-पोषण किया जबकि किसी और परिवार की कोई चिंता नहीं ली।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि रिश्वतखोर के हक में हड़ताल करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पटवारियों ने जब हड़ताल की तो अगली ही दिन 712 पोस्ट निकाली गई है। बता दें कि अब तक मान सरकार के मिशन रोजगार के तहत 37 हजार से अधिक नौकरियां दी जा चुकी है।
- ‘Jio Coin’ से कैसे बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी डिटेल्स
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…