चंकी बाजपेयी, इंदौर: मध्यप्रदेश में इन दिनों अजब-गजब चोरी के मामले सामने आ रहे है। यहां पहले बैतूल में मुर्गा की चोरी हुई, फिर छिंदवाड़ा में बाल की चोरी हुई अब ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, जहां चोरों ने हैदराबादी दो बकरों पर ही हाथ साफ़ कर दिया। चोरी हुए बकरे की कीमत 2 से 3 लाख रुपए बताई जा रही है जो कि चोरों ने केवल मात्र कुछ सेकंड में इस घटना को अंजाम दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस इसके आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। फरियादी जहीर खान ने बताया कि, वह जूना रिसाला इलाके में रहता है। 4 अक्टूबर की अल सुबह 4 से 5 बजे के करीब इलाके में रहने वाले दो अज्ञात चोर उसके घर से दो बकरे चोरी करके ले गए। कई घंटे तक इलाके में ढूंढने के बाद भी बकरे नहीं मिलने पर फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। फरियादी को इलाके के रहने वाले कुछ व्यक्तियों पर शक है, जो पिछले कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि जो बकरा चोरी हुए हैं उन्हें परिवार अपने सदस्य की तरह रखता था और उनका काफी ध्यान रखा जाता था। लेकिन उसके बावजूद भी चोरों ने इन बकरों की जो घटना को अंजाम दिया है उसे फरियादी के परिवार में काफी निराशा छाई हुई है।
बकरे ऊंचे किस्म के थे, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। यही वजह है कि, चोरों ने इन बकरों को अपना निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, चोर पहले शर्ट से अपना चेहरा ढककर घर के अंदर दाखिल होते हैं। जिसके बाद वे बकरों को चोरी कर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक