फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी अब Nexon के बाद Harrier और Safari का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दे दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से एक पोस्ट किया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कंपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट की बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. दोनों कारों की बुकिंग डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. आइये जानते हैं नई गाड़ियों में क्या अपडेट मिल सकते हैं.

Interior and Features

फेसलिफ्टेड Harrier और Safari के टीजर वीडियो में पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड की चौड़ाई को कवर करने वाली एंबिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस Apple CarPlay व Android Auto दिया गया है.

Design

डिजाइन के मामले में इसका ज्यादातर हिस्सा एक अलग डिजाइन के साथ नजर आएगा. जिसका क्रेडिट इसके फ्रंट सामने की तरफ स्प्लिट हेडलैंप/डीआरएल ट्रीटमेंट वाली फुल लेंथ लाइट बार को जाता है. पूरी लंबाई वाला एलईडी लाइट बार, इसमें किया गया सबसे बड़ा बदलाव है. हालांकि हम बम्पर डिजाइन के मामले में भी अपडेट की उम्मीद करते हैं. इसके अलावा नए अलॉय व्हील के साथ, साइड और रियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही रियर में कनेक्टेड एलईडी लाइट्स भी देखने को मिलेंगी. टाटा मोटर्स अपनी इन गाड़ियों को नए कलर में भी पेश कर सकती हैं.

पेट्रोल मॉडल भी आएंगी कारें

टाटा हैरियर और सफारी के नए मॉडलों में भी पहले की तरह 2.0 लीटर फिएट इंजन का इस्तेमाल करने वाली है. यह इंजन 168 बीएचपी पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. उम्मीद है कि कंपनी नए मॉडलों को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे सकती है. यह इंजन 168 बीएचपी पॉवर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें