Delhi News: नई दिल्ली. अभिनेता विशाल द्वारा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड पर लगाए गए घूसखोरी के आरोपों की जांच सीबीआई करेगी. जांच एजेंसी ने प्रमाणन (सेंसर) बोर्ड के एक अज्ञात लोक सेवक के अलावा मर्लिन मेनगा, जीजा रामदास, राजन एम. के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद सीबीआई ने कार्रवाई के तहत बुधवार को मुंबई सहित चार अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों और उनसे जुड़े अन्य व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली. इस दौरान जांच एजेंसी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.

विशाल ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी वर्जन के लिए प्रमाण पत्र को लेकर 6.5 लाख रुपये का भुगतान रिश्वत के रूप में करना पड़ा था.

प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंची बात अधिक रामचंद्रन के निर्देशन में बनी फिल्म मार्क एंटनी 28 सितंबर को थियेटरों में रिलीज हुई थी. तमिल सुपरस्टार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सीबीएफसी में भ्रष्टाचार के मामले में दखल देने का आग्रह किया. इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन आरोपों की तुरंत जांच के आदेश दे दिए.