कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष की फैक्ट्री में चोरों ने धावा बोल दिया। फैक्ट्री से लाखों की कीमत के एल्युमीनियम और तांबे के सामने लेकर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल की बिरला नगर में शक्ति इंडस्ट्रीज नाम की फैक्ट्री है। गुरुवार की रात दीवाल तोड़कर चोर अंदर घुसे और एल्युमिनियम-तांबे के आयटम चोरी कर ले गए। सुबह जब संदीप नारायण फैक्ट्री पहुंचे तो पूरी घटना का पता चला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।
MP के पूर्व विधायक को बड़ी राहत: आरोप सिद्ध नहीं होने पर कोर्ट ने किया दोषमुक्त, ये है पूरा मामला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फैक्ट्री में लगे CCTV कैमरे को चेक किया, जिसमें फैक्ट्री में दाखिल होते और चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक संदीप नारायण अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हजीरा थाना पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus