कर्ण मिश्रा, गवलियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। भारतीय सेना में फर्जी दस्तावेज लगाकर अग्निवीर बनने की कोशिश करने वाले 30 अभ्यर्थी को मुरार सेना भर्ती कार्यालय ने पकड़ा है। पकड़े गए सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में पास हो चुके है। अंतिम चरण में जब इनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया गया तो पूरा मामला उजागर हुआ। जिसके बाद सेना ने इन सभी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती मामले में सबसे ज्यादा भिंड और मुरैना के साथ उत्तरप्रदेश के भी तीन फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है। ये सभी पकड़े गए अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में पास हो चुके है। अंतिम चरण में दस्तावेज वेरिफिकेशन के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

चेंबर कोषाध्यक्ष की फैक्ट्री पर चोरों ने बोला धावा: लाखों की कीमत के एल्युमिनियम-तांबे के सामान ले गए, घटना CCTV में कैद

पकड़े गए सभी अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके थे। इन सभी ने अपनी उम्र छिपाकर फर्जी दस्तावेज बनाकर रखे थे। सेना ने सभी फर्जी अभ्यर्थियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। वहीं फर्जी दस्तावेज भी सेना भर्ती कार्यालय ने जब्त किए है। साथ ही फर्जी अभ्यर्थी जहां के रहने वाले थे, वहां के प्रशासन को सूचना दी गई।

विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री सक्रिय: सिंधिया, अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर का एमपी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इस तरह से हुआ खुलासा

  • भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित हुई।
  • लिखित परीक्षा में लगभग 7500 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए हुआ।
  • ग्वालियर जिले के सेना भर्ती कार्यालय मुरार के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के 14 जिलों के 841 अभ्यर्थी इसमें चयनित हुए।
  • इन सभी का परीक्षा परिणाम 25 सितंबर को जारी हुआ।
  • 27 सितंबर से दस्तावेज प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
  • दस्तावेज परीक्षण के दौरान प्रतिदिन 20 से 30 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है।
  • अब तक करीब 250 अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण किया गया है।
  • दस्तावेज प्रशिक्षण में 30 अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गए।
  • सभी फर्जी अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर ब्लैक लिस्टेड किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus