रायपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. इस दौरान रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया.
प्रियंका गांधी आज कांकेर के गोविंदपुरा मैदान में आयोजित पंचायती राज एवं नगरीय निकाय सम्मेलन में शामिल होंगी. प्रियंका जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इस दौरान कांकेर जिले में 866 करोड़ रुपए के 518 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, 7 महीने में छत्तीसगढ़ में ये प्रियंका गांधी का चौथा दौरा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत मंत्रिमंडल के सदस्य समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय समेत प्रदेश के नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सम्मेलन में प्रदेश भर के नगरीय निकाय और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस सभा में 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा कांग्रेस ने किया है.
प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर पुलिस ने कांकेर शहर और सभा स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है. जिला पुलिस के अलावा BSF और CRPF की टुकड़ी भी मौके पर तैनात की गई हैं. 500 से ज्यादा जिला पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. दिल्ली से सीआरपीएफ की स्पेशल टीम भी प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए कांकेर आ हुई है. हेलीकॉप्टर से उतरकर प्रियंका जिस गाड़ी से सभा स्थल तक आएंगी, वो पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होगी और मंच के पास तक प्रियंका गांधी को लेकर पहुंचेगी.