भुवनेश्वर, 06/10: बंगाल की खाड़ी पर बनी कम दबाव क्षेत्र के कारण उत्तरी ओडिशा में अगले 10 तारीख तक बारिश होने की संभावना है. बालेश्वर, मयूरभंज, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, देवगढ़, क्योंझर, भद्रक और केंद्रपाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वरिष्ठ मौसम विज्ञान के प्रोफेसर सुरेंद्रनाथ पशुपालक ने बालेश्वर और मयूरभंज में अधिक बारिश की चेतावनी दी है.
11 से 14 तारीख तक तटीय इलाके और आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लेकिन दक्षिण और पश्चिम ओडिशा में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य से मानसून की वापसी का स्वाभाविक समय 10 से 15 तारीख है.
प्रोफेसरने बताया कि इस साल तटीय ओडिशा से 14 तारीख से पहले मॉनसून वापस वहीं जाएगी. उन्होंने आशंका जताई है कि मॉनसून की लेट वापसी के वजह से पहले से बोया जा चुके फसल में कीड़े लगने की संभावना ज्यादा हो जाती है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि 9 तारीख तक उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.