महादेव बेटिंग ऐप' मामले में अब सिनेमा के सितारों का भी नाम जुड़ता नजर आ रहा है.

एक्टर रणबीर कपूर, कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और हिना खान को (ईडी) ने समन भेजकर अलग-अलग तारीख को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.

महादेव गेमिंग एप अवैध सट्टेबाजी के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है. 

क्या है महादेव ऐप

जिसमें क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, पोकर और कार्ड गेम समेत कई लाइव गेम्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान कराती है.

भिलाई का एक आम शक्स सौरभ चंद्राकर जिसने जूस दुकान चलाते हुए ऑनलाइन सट्टे का बेताज बादशाह बन गया.

कैसे हुई शुरुआत...

सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर महादेव ऐप को संचालित करता है और आज हजारो करोड़ रुपए का आसामी है.

दुबई से ऐप का संचालन

महादेव बेटिंग एप्लिकेशन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हिना खान , हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर को समन भेजा गया है.

इन कलाकारों को इडी का समन

महादेव ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की फरवरी 2023 में यूएई में भव्य शादी हुई.

क्या है पूरा मामला

सौरभ के अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए, शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर हस्तियों को हायर किया गया.

200 करोड़ की शादी 

वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से हायर किया गया था और नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया.

इस मामले में कुछ हफ्ते पहले विशाल डडलानी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक को समन भेजा गया था.

Mahadev Online Betting App : कॉमेडियन कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान तक पहुंची ED, पूछताछ के लिए भेजा समन, रणबीर कपूर ने 2 हफ्ते का मांगा है समय …

READ MORE