राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने आज चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया की वे चुनाव में भाग लेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने एक कार्यक्रम में जनता से चुनाव लड़ने का सवाल पूछा था, जहां जनता ने कहा- लड़ो।
जनता से चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा, जनता से पूछते हैं कि हम चुनाव लड़े कि न लड़े, तो जनता कहती है लड़ो। दरअसल, मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह सीहोर जिले की गृह विधानसभा बुधनी के भैरुन्दा जनपद के सातदेव गांव के दौरे पर थे। जहां 19 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम ने उपस्थित जनता से सीधा सवाल पूछ लिया कि बताओं मैं चुनाव लड़ूं कि नहीं। इसे लेकर राजनीति गलियारों में काफी चर्चा भी हुई थी।
सीएम शिवराज ने कहा, आज हमने अलग-अलग 18 विभागों में विकास कार्यों का 12 हजार 301 कामों का लोकार्पण किया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा 2 हजार से अधिक विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। उनका मार्गदर्शन और साथ मिला रहे।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, कमलनाथ मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, विकास विकास और विकास मध्य प्रदेश सरकार का यही लक्ष्य है। लोगों की वार्षिक आय मध्य प्रदेश में बढ़ी है। मध्य प्रदेश का बजट भी बढ़ाया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक