कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सियासत तेज होते जा रही है। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर बिहार की तर्ज पर जातिगत जनगणना कराने बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया, अगर किसी ने कुछ किया है तो वो प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।
नगर निगम के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली लाश, कई दिनों से लापता था युवक
दरअसल, आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां सिंधिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस को आड़ेहाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने पिछड़े वर्ग के कभी भी कुछ नहीं किया और जिसने किया तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। अगर पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति के लिए किसी ने किया है तो सिर्फ पीएम मोदी ने किया है।
65 वर्ष तक पिछड़े वर्ग के लिए क्या किया-सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 60% सदस्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से आते हैं। 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि ये (कांग्रेस) सिर्फ चुनाव के उत्सव में पूरे देश मे नया विषय उठाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले अपने कार्यकाल की बात करें कि उन्होंने क्या किया? इस देश में 65 वर्ष तक कांग्रेस ने राज किया है। तब पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए क्या काम किया?
BREAKING: कांग्रेस विधायक को एक साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 3 हजार का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
15 महीने की सरकार पर बोले सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार और बीजेपी सरकार के 15 महीने के अंतर को बताते हुए कहा कि बीजेपी ने कोरोना काल और उसके बाद के 15 महीने में विकास की रफ्तार को बढ़ाया है। कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में छिंदवाड़ा के अलावा कहीं प्रगति नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने 18 महीने में विकास और प्रगति की झड़ी दी है। ये पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने मिलकर दी है। सिंधिया ने कहा, 19 हजार करोड़ के कार्य हाल ही PM मोदी प्रदेश को ग्वालियर में देकर गए हैं।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर बोले सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े मुद्दे को लेकर कहा कि 70 सालों में बाबा साहब अंबेडकर के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने सिर्फ एक काम किया, बाबा साहब को चुनाव हराने का काम। बाबा साहब अंबेडकर को जिसने चुनाव हराया कांग्रेस ने उन्हें पद्मश्री दिया। उन्होंने कहा, अपने परिनिर्वाण के बाद बाबा को इंतजार करना पड़ा, जब तक अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री बने बाबा साहब को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने दिया।
सिंधिया कहा कि आज अंबेडकर धाम ग्वालियर के जोरासी गांव में बनने जा रहा है। एक हेक्टेयर की भूमि में 10 करोड रुपए के आधार पर मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है। 28 हजार स्क्वायर फीट का इमारत बनने जा रहा है। इसमें 200 लोगों का ऑडिटोरियम होगा, लाइब्रेरी होगी, उनके जीवन की स्मृतियां होगी। उन्होंने कहा जो हमें और समाज को मार्गदर्शन देंगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक