काले पड़े गैस बर्नर को साफ करने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले क्लीनर की जरूरत नहीं है.
आप बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन के उपयोग से आसानी से गैस बर्नर साफ कर सकती हैं चालिए जानते है कैसे...
एक पैकेट में अमोनिया भरकर बर्नर को रातभर के लिए रख दे, सुबह साफ कर ले बर्नर चमक जाएंगा.
अमोनिया से कैसे करें साफ
खाना बनाने के बाद चूल्हे को साफ करें और उपर से बेकिंग सोडे का छिड़काव करें, थोड़ी देर बाद साफ कर ले.
बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड
गरम पानी बर्तन की चिकनाई और जिद्दी दाग छुड़ाने में काफी मदद करता है.
गरम पानी
आप बर्तन धोने के साबुन और बेकिंग सोडा के मिश्रण से भी गैस स्टोव को साफ कर सकती हैं
बर्तन धोने का साबुन और बेकिंग सोडा
इसको पानी के साथ मिला कर स्प्रे तैयार करें और गैस स्टोव में स्प्रे करें
सफेद सिरका
READ MORE
Home Tricks: हर बार हो जा रहा है गैस चूल्हे का बर्नर काला, तो अपनाएं यह ट्रिक
Learn more