शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर आज वचन पत्र समिति की बैठक हुई। CEC की बैठक से पहले बंद कमरे में प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला, कमलनाथ के साथ समिति के सदस्यों के बीच मंथन का दौर चला। इस दौरान वचन पत्र समिति के अध्यक्ष भी मौजूद थे। जहां सभी इसे अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।
बाल-बाल बचे जीतू पटवारी: जन आक्रोश रैली के दौरान नेताओं से भरा मंच टूटा
बता दें कि कल दिल्ली में CEC की बैठक होने वाली है, जिसमे वचन पत्र के मुद्दों को भी रखा जाएगा। वहीं सूत्रों से यह भी खबर निकल कर सामने आई है कि 16 अक्टूबर को कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी कर सकती है। हालांकि इसमें अंतिम फैसला होना बाकि है। वचन पत्र में कांग्रेस महिलाओं, किसान और युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
वचन पत्र से जनता को साधने की कोशिश
दरअसल, मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, इसी के चलते वचन पत्र में वह तमाम योजना और घोषणाओं को शामिल करना चाहती है। इसके माध्यम से महिला, बुजुर्गों और युवाओं को फायदा मिल सके। कांग्रेस ने पिछली बार भी विधानसभा चुनाव के पहले अपना वचन पत्र जारी किया था। वहीं इस वचन पत्र में वह तमाम योजना और घोषणाओं को शामिल किया जा रहा है, जो जनता से जुड़ी है। इसको लेकर लगातार कमलनाथ बैठकों का दौर भी कर रहे हैं, क्योंकि कमलनाथ चाहते हैं कि हर वर्ग और हर क्षेत्र से जुड़ी मांग इस वचन पत्र में हो, जिसे कांग्रेस सरकार पूरा करने का वादा जनता से करें और उसे पूरा भी करके दिखाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक