UP Politics. बसपा से निष्कासित कद्दावर नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद आज यानी शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करेंगे. दिल्ली के पार्टी दफ्तर में दोपहर 3 बजे होंगे कांग्रेस में शामिल होंगे.

बता दें कि इमरान मसूद 2022 में कांग्रेस छोड़कर सपा में गए थे उसके बाद सपा छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए थे. बसपा ने उन्हें पश्चिम यूपी का प्रभारी बनाया था. लेकिन आज वह अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थाम रहे है. इमरान मसूद का कहना है कि कांग्रेस में पहले से ही आस्था थी और फिर से घर वापसी कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें – राम मंदिर परिसर से सटी मस्जिद की जमीन को लेकर बवाल, खरीद-फरोख्त करने पर मुतवल्ली के खिलाफ लामबंद हुए मुसलमान

बता दें कि इमरान मसूद यूपी की राजनीति का बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे इमरान मसूद ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का हाथ थामा था, उसके बाद वह बसपा के साथ आ गए थे. लेकिन इमरान मसूद को बिना कारण बताए बसपा पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक