नितिन नामदेव, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की संभावित वायरल सूची पर सियासत तेज है. भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि जो पार्टी में काम करना नहीं चाह रहे हैं, वो बीजेपी पर आरोप लगायेंगे ही. जो सूची वायरल हुई वो मीडिया की सूची थी. कोई कुछ भी डाल देता है.

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव के पद से इस्तीफ़े की पेशकश करने पर कहा कि जूदेव परिवार जनसंघ से लेकर भाजपा तक पुरज़ोर तरीक़े से काम किया है. पार्टी ने भी बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. वो राज्यसभा के सांसद रहे हैं, वो चुनाव में काम करेंगे. जूदेव परिवार हमेशा भाजपा के साथ रहा है.

धर्मांतरण को लेकर केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के आने से धर्मांतरण बड़ा मुद्दा हो गया है. नारायणपुर और सुकमा में धर्मांतरण का कार्य हो रहा है. एसपी ने पत्र लिखा था कि धर्मांतरण बढ़ रहा, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. नारायणपुर की घटना इसलिए घटी क्योंकि एक आईपीएस की बात नहीं मानी गई. सरकार को रासुका लगाना पड़ा. कांग्रेस धर्मांतरण करने वालों को प्रश्रय दे रही थी.

वहीं अब तक कांग्रेस की पहली सूची जारी नहीं होने पर तंज कसते हुए केदार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने कहा था कि दो-तीन में कांग्रेस की सूची आ जाएगी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष कुछ और बोलते हैं. सूची फ़ाइनल करते ही लोग कुर्सी तोड़ने तैयार हैं, इसलिए ये भयभीत हैं. सभी बड़े नेता समझाकर जा रहे हैं. कांग्रेस में भयंकर असंतोष है.