आकाश श्रीवास्तव, नीमच: जिले के जावद थाना क्षेत्र में आने वाले सरवानिया महाराज नगर में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक ATM पर हाथ साफ कर दिया. जावी रोड स्थित SBI के ATM को चोरों ने निशाना बनाया. अज्ञात चोर अपने साथ गैस कटर लेकर आए थे. गैस कटर से ATM को काटकर बदमाश लाखों का कैश ले उड़े. बताया जा रहा कि एक दिन पहले ही बैंक कर्मियों ने ATM में कैश लोड किया था.
शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमित तोलानी और एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड भी पहुंची जिसकी मदद से अज्ञात बदमाशों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी माध्यमों से बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जावद के थाना प्रभारी ने दीपक कुमार मंडलोई ने जानकारी दी कि उन्हें रात 3 बजे चोरी की घटना की जानकारी मिली. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. कितने रुपये की चोरी हुई इसका आकलन करना अभी मुश्किल है. बैंक की टीम आएगी और उनके वेरीफाई करने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितने रुपये की चोरी हुई है.
वहीं इस घटना से नगर के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीने में यहां कई जगह चोरी की वारदात सामने आई. लेकिन आज तक इन चोरी की घटनाओं के आरोपियो को पकड़ा नहीं जा सका. ऐसे में मुख्य बाजार में लगे इस ATM से देर रात को चोरी होन से लोगों में काफी गुस्सा है. लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक