हिंदू धर्म में कमल के फूल का बहुत महत्व है. ये धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रिय फूल है. वहीं कमल के फूलों के भी कई प्रकार होते हैं, इनमें से जो ब्रह्म कमल का फूल है, उसे घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ब्रह्म कमल का फूल साल में एक बार आता है, वो भी सिर्फ 4 से 5 घंटों के लिए ही खिलता है. मान्यता है कि वो समय बहुत शुभ होता है. जिसके घर में ब्रह्म कमल का फूल लगा हो, उन्हें हमेशा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और उनके भाग्य खुल जाते हैं.

ब्रह्म कमल को भगवान ब्रह्म का रूप माना जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव ने ब्रह्म कमल से जल छिड़ककर भगवान गणेश को पुनर्जीवित किया था, इसलिए इस पुष्प को दीननदायी माना जाता है. अगर आप महादेव को ब्रह्म फूल चढ़ाते हैं, तो आपको तुरंत फल मिलेगा. आइए जानते हैं घर में ब्रम्हकमल कैसे लगाएं. Read More- ओडिशा की लड़की ने तोड़ी सदियों की पुरानी परंपरा, पिता का किया अंतिम संस्कार …

घर में ब्रह्म कमल लगाएं

घर में ब्रह्म कमल का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में ये फूल खिलता है, वहां पर धन वर्षा होती है और सुख- समृद्धि का वास होता है. ये फूल देवी लक्ष्मी को बहुत प्रिय है, इसलिए घर के सभी सदस्यों को उन्नति मिलने की संभावना रहती है. ऐसा माना जाता है कि इस फूल की पंखुड़ियों से अमृत की बूंदें टपकती हैं, जिससे सकारात्मक माहौल बना रहता है. Read More- मंदिर में हनुमान की मूर्ति तोड़ने पर बवालः हिंदूवादी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, आरोपी युवक गिरफ्तार

ऐसे लगाएं घर पर ब्रह्म कमल का फूल

सबसे पहले सादे मिट्टी और गाय के गोबर को मिलाकर खाद तैयार कर लें. इसके बाद मिट्टी का गमला लें. उसमें इस खाद को डाल दें. इसके बाद ब्रह्म कमल का पौधा लें. इसे तीन से चार इंच की गहराई पर लगाएं. पर्याप्त मात्रा में पानी डालें और इस बात का ध्यान रखें कि गमला ऐसी जगह पर रखें, जहां पर सूरज की रोशनी कम आती हो. ज्यादा धूप ब्रह्मकमल के लिए हानिकारक होती है. ये ठंडी जगहों पर अच्छी तरह से उगते हैं.