दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं भाजपा में अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा इसे लेकर भी चर्चाओं का सिलसिला जारी है। इसी बीच मंत्री ने भरे मंच से दबी जुबान में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर दी। कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने एक कार्यक्रम के दौरान इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है। मंच पर मौजूद पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश हजारी ने भी उनके मुख्यमंत्री बनने की बात कही है। उनके बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
इस बार यह नहीं बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री कौन होंगे
दरअसल, सागर जिले के रहली में प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में रोपवे के शिलान्यास समारोह में गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश हज़ारी पहुंचे हुए थे। इस दौरान लगातार कई वर्षो से चुनाव जीतते आ रहे मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। जनता को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने बातों ही बातों में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा भी व्यक्त कर दी।
उन्होंने कहा कि मेरे गुरु की इच्छा है कि मैं एक बार और चुनाव लड़ूं। गुरु ने कहा कि इतने परेशान हुए हो तो एक बार और चुनाव लड़ो। मंत्री ने कहा कि किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है। यह नहीं बताया जा रहा है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और अगर गुरु की कोई इच्छा हो और हो सकता है कि ईश्वर की तरफ से आई बात हो। ये पहला मौका नहीं है जब मंत्री भार्गव ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की है।
MP NEWS: सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव की याचिका पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब
सरकार बने तो गोपाल भार्गव सीएम बनें
वहीं दूसरी ओर मंच पर मौजूद 2003 में मंत्री भार्गव के खिलाफ पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश हजारी ने मंच से गोपाल भार्गव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि हम उनके लिए यही कहेंगे कि सरकार बने तो आप मुख्यमंत्री हों। हमारी कोशिश यह होगी कि कांग्रेस के रहते उनकी सरकार न आए। सरकार आ जाए तो भैया (गोपाल भार्गव) मुख्यमंत्री बनें।
बता दें कि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 करोड़ 28 लाख रुपयों की लागत से अंतराष्ट्रीय फेनिकुलर तकनीक से स्थापित होने वाले रोप वे के शिलान्यास समारोह में पहुंचे हुए थे। समारोह के पहले भूमिपूजन किया गया। रोप वे बनने के बाद प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ टिकीटोरिया में देवी दर्शन, पूजन, आराधना, उपासना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों,विकलांगो, बीमारों को सुविधा मिलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक