स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट विश्व कप (ICC CWC 2023) में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं. दिन के पहले मैच में बांग्लादेश के कप्तान और दुनिया के नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. शाकिब ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने छह ओवर के स्पैल में तीन विकेट झटके. शाकिब अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) को आउट कर वनडे विश्व कप में अपना 37वां विकेट लिया और इसके साथ ही शाकिब वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर (Highest wicket taker spinner in One day World Cup) बन गए. उन्होंने न्यूजीलैंड (NZ) के डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसके नाम वनडे विश्व कप में 36 विकेट दर्ज है.

बता दें कि, शाकिब मौजूदा विश्व कप के एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह अब तक 311 वनडे विकेट ले चुके हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) से काफी आगे हैं. स्टार्क के नाम वनडे क्रिकेट में 220 विकेट दर्ज है. साथ ही शाकिब विश्व कप में बल्ले से भी दम दिखाते हुए 12 बार 50 या इससे अधिक रन भी बना चुके हैं.

ICC CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा भारत, शुभमन गिल का खेलना मुश्किल

36 वर्षीय शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में तीन विकेट झटके. उन्होंने सबसे पहले अफगान टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22) को तंजीद हसन के हाथों कैच आउट कराया और विपक्षी टीम को पहला झटका दिया. कुछ देर बाद उन्होंने रहमत शाह (18) के रूप में अफगान टीम को दूसरा झटका दिया. शाकिब ने नजीबुल्लाह जादरान (5) को आउट करते हुए अपना तीसरा विकेट लिया और वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनर बन गए.

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर

  • मुथैया मुरलीधरन : 68
  • इमरान ताहिर : 40
  • शाकिब अल हसन : 37
  • डेनियल विटोरी : 36
  • ब्रैड हॉग : 34

विश्व कप 2023 में एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक वनडे विकेट

  • शाकिब अल हसन : 311
  • मिशेल स्टार्क : 220
  • टिम साउदी : 214
  • रवींद्र जडेजा : 204
  • रेंट बोल्ट : 198
  • आदिल रशीद : 184

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.