नई दिल्ली. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई. बैठक के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है. सुरजेवाला ने एमपी की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम शिवराज को झांसाराम बताया और कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई कि भाजपा और शिवराज सरकार ने किस प्रकार से मध्य प्रदेश को एक तरह से बर्बादी और तबाही की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है.
एमपी कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमने केंद्रीय चुनाव समिति को संक्षिप्त में बताया कि मध्य प्रदेश अब बदलाव चाहता है. केंद्रीय चुनाव समिति ने सीटों पर चर्चा की, दोबारा बैठक बुलाकर सीटों को लेकर फैसला किया जाएगा. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि खतरा अब शिवराज सिंह चौहान को है, इसीलिए वो आजकल अगल-अलग बातें कहने लगे हैं. शायद वो अपनी सीट पर लड़ेंगे या नहीं. या फिर पीएम मोदी उन्हें टिकट देंगे या नहीं.
सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में नौकरियां मंडी लाकर बेची जाती हैं, प्रदेश में हर रोज बेटियों के अस्मत से खिलवाड़ होता है. मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में अकेला ऐसा प्रांत है, जहां हर रोज 8 बेटियों से हर रोज बलात्कार होता है, जहां 18 साल में 58 हजार बेटियों से बलात्कार हुआ और 68 हजार बेटियों को अपहरण हो गया. यानि 12 बेटियों का हर रोज अपहरण होता है. मध्य प्रदेश में एक से एक भ्रष्टाचार के स्कैम्स है. उन्होंने (बीजेपी) बच्चों का पोषण आहार खा लिया है. बच्चों की 45 लाख की करीब स्कूली ड्रेस खा लिया. यहां तक की मुर्दों का इलाज करके पैसा खा लिया. महाकाल के नाम पर पैसा भ्रष्टाचार करके खा जाए, उन लोगों का क्या करें जो भगवान के नाम पर पैसा खा जाए.
रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि केंद्रीय समिति को आज हमने बैठक में ब्रीफ किया कि मध्य प्रदेश अब बदलाव चाहता है, बदलाव की कगार पर है. परिवर्तन की लहर बह रही है, इसीलिए पीएम मोदी घबराकर शिवराज सिंह चौहान के नाम और काम दोनों से किनारा कर लिया है. वो तो अब नाम लेने से भी कतराते हैं. उन्होंने कहा कि 18 साल में एक भी ऐसी स्कीम नहीं जो पीएम मोदी आएं और बता सकें, जो बीजेपी ने लागू की हो. केवल और केवल मध्य प्रदेश में झांसाराम हैं, उनका नाम है शिवराज सिंह चौहान और दूसरी उनकी झूठ की दुकान है जो भारतीय जनता पार्टी की है.
कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने सीटों पर चर्चा की और बहुत जल्द दोबारा मिलने की बात कही. जिसमें हम नामों को फाइनल कर लेंगे. 3 घंटे की बैठक में लगभग-लगभग 230 सीटों पर चर्चा हो गई. अगली बैठक बहुत जल्द होगी और फिर धीरे-धीरे नामों की घोषणा करेंगे. उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का जातीय जनगणना एक महत्वपूर्ण एजेंडा है. मध्य प्रदेश में ओबीसी, एससी-एसटी भाई-बहनों को न्याय मिले, ये कांग्रेस का प्राथमिक एजेंडा है. इसीलिए बकायदा जातीय जनगणना पर चर्चा हुई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक