रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है. कांग्रेस नेताओं ने बयान जारी करके कहा है कि देश ने आज एक महान राष्ट्रनेता को खो दिया. बयान में कहा गया है कि अटल जी आजादी के बाद देश के प्रगति के साक्षी और इसे स्पष्ट रेखांकित करने वाले राजनेता थे. विचारधाराओं के लड़ाई में कभी भी अटल जी ने देश के आर्थिक मजबूती और प्रगति पर सवाल नहीं खड़े किये. अटल बिहारी बाजपेयी जी राजनेता के साथ कवि पत्रकार और प्रखरवक्ता भी थे. कांग्रेस ने कहा कि दुख की घड़ी में पार्टी के नेता शोक संतप्त बाजपेयी परिवार के सहभागी हैं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष शर्मा और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन श्रद्धांजलि अर्पित की.