Rajasthan News: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के मध्यनज़र आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय के क़ॉन्फ्रेंस हॉल में इस संबंध में प्रमुख विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्य सचिन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकारी टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुरूप निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते कार्य करना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभाव में रहने की अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा स्पष्टीकरण व शिथिलता संबंधी प्रकरण प्राप्त होने पर इनका मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: तीसरी टीचर भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर…
- यात्रियों की जान से खिलवाड़, VIDEO: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ाई बस, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल
- वन अमले और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 18 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश जारी
- फिर मिली धमकी: कट्टरपंथी ने सोशल मीडिया पर लिखा- कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं, नहीं होने देंगे महाकुंभ… राम मंदिर और हिंदू लड़कियों को लेकर भी की भद्दी टिप्पणी
- Bihar News: बिहार का अनोखा जॉब ऑफर, महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 5 लाख!