हेमंत शर्मा, इंदौर। रविवार को इंदौर शहर के बायपास रोड स्थित प्राईड होटल कन्वेंशन सेंटर में आज और कल हर दिन आगे बढ़ता मध्यप्रदेश विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आवास, शहरी विकास, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इंदौर को छह बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है। क्योंकि नीति देश के अन्य शहरों के लिए भी समान हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ शहर बहुत अच्छा करते हैं और कुछ पीछे रह जाते हैं। इसका कारण वहां की जनता है, इसलिए में इंदौर की जनता को बधाई देना चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। घर-घर शौचालय बनाने से एक बड़ा लाभ महिलाएं और छोटी बच्चियों को मिला है।

बीती रात जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम शिवराज: कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, सांसद सुमित्रा भी रहीं साथ

आवास योजना के माध्यम से घर का मालिकाना हक महिलाओं का हुआ। उज्ज्वला योजना के कारण कोयले और गीली लकड़ी से होने वाले धुएं से निजात मिली। उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण को और भी बल मिलेगा। क्योंकि जिन देशों में भी महिलाएं निर्णय लेने की क्षमता रखती है। उन देशों की जीडीपी में 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल देर रात इंदौर पहुंचेः चौपाटी में व्यंजनों का उठाया लुत्फ, बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी रहे साथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus