![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अभिषेक सेमर, तखतपुर. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर हंगामा जारी है. भाजपा के संभावित प्रत्याशियों के नाम चर्चा में आने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में रविवार को तखतपुर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सरकारी बंगले का किया घेराव कर दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-08T133505.999.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
बाहरी प्रत्याशी उतारे जाने के खिलाफ पदाधिकारी और कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं. घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाए. दरअसल, भाजपा की संभावित वायरल सूची में जोगी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के नाम की चर्चा चल रही है. इस पर भाजपा कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं.
इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत पांडा को भी ज्ञापन सौंपकर संभावित प्रत्याशी को टिकट दिए जाने का विरोध किया है.
रायपुर पहुंचे पदाधिकारी और कार्यकर्ता
इधर बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने को लेकर 150 की संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा के संगठन प्रभारी अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय से मुलाकात कर अपना विरोध जताया. उनका कहना है कि तखतपुर विधानसभा में जो कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं उन्हीं को टिकट दिया जाए. ना कि अन्य जिले के पैराशूट नेता को प्रत्याशी बनाया जाए. जिसमें संगठन के नेता ने इस बात को पार्टी फोरम में रखने सहित उचित प्रत्यशी को टिकट देने का आश्वाशन दिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-50-1024x460.png)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-51-1024x580.png)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें