सुंदरगढ़: सुंदरगढ़ जिले में आज स्क्रब टाइफस के 12 और मामले सामने आये हैं. जिले में अब तक स्क्रब टाइफस के मामलों की संख्या 373 तक पहुंच गयी है. 102 नमूनों में से आज 12 पॉजिटिव पाए गए . यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी है.
पिछले जनवरी से आज तक, जिले में कुल 373 लोग पहचान स्क्रब टाइफस पॉजिटिव पाए गए हैं. स्क्रव टाइफस से जिले के बडगांव इलाके के एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य सभी मरिजों को स्वस्थ बताया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कान्हुचरण नायक ने कहा, ” अस्पताल में इस बिमारी से निपचने के लिए पर्याप्त दबा मौजूद है.” इलाज के लिए एक विशेष मेडिकल टीम भी तैयार है. घर-घर में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि पिछले जनवरी से अब तक कुल 361 लोग स्क्रब टाइफस से पॉजिटिव पाए गए हैं .
डॉ. काह्नुचरण नायक ने कहा, कियोंकि यह बीमारी कीड़ों के काटने से होती है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने जंगल और खेत में जाते समय पूरे शरीर को ढकना चाहिए . इसके अलावा इस बिमारी का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत जिला मुख्य अस्पताल में जांच कराएं.