होशियारपुर. होशियारपुर पुलिस ने 9 नशा तस्करों को 812 ग्राम चिट्टे नशीले पाउडर और 10 नशीले टीकों सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22,61,85 तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है.
होशियारपुर थाना के एएसआई गगन सिंह के मुताबिक, पुलिस पार्टी उनकी अगुवाई में शहर की गश्त करती हुई जब धोबी घाट और बहादरपुर के पास पहुंची तो किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना देते हुए बताया कि अमन शर्मा उर्फ पंडित मोहल्ला नारायण नगर में दिन-रात चिट्टा नशीला पदार्थ ग्राहकों को बेच रहा है. इस कारण मोहल्ले की गलियों में नशेड़ियों की भीड़ जमा रहती है. पुलिस ने जब छापा मारा तो आरोपी अमन शर्मा के पास से 215 ग्राम चिट्टा, जबकि बहादरपुर दवासी कुलविंदर सिंह के पास से 87 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. Read More- बीबी जागीर कौर के डेरे पर विजिलेंस ने दी दबिश, दो घंटे तक की पूछताछ
इसी तरह थाना मेहटियाना के एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी उनकी अगुवाई में गांवों की गश्त करती हुई गांव खेड़ा कलां के पास पहुंची तो बाइक पर सवार दो युवक पुलिस पार्टी को देख तेजी से वापिस चल पड़े, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर तलाशी के लिए रोक लिया. तलाशी के दौरान धरमिंदर कुमार उर्फ सोनू वासी हमए और अवतार सिंह वासी फलाही के पास से 210 ग्राम चिट्टा, जबकि गांव अहिराना कलां गए थे के पास से एएसआई विजय कुमार की अगुवाई में बाइक (पीबी-07-एजी-1463) पर सवार करण कुमार वासी मोना कलां और गुरप्रीत कौर वासी भीलोवाल के पास से 190 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
इसी तरह थाना गढ़दीवाला की पुलिस ने एसआई अवतार सिंह की अगुवाई में गांव नंगल दाता मोड़ पर हरविंदर सिंह बिंदू वासी धुग्गा को 10 नशीले टीकों सहित जबकि तलवाड़ा पुलिस ने एएसआई सुखजिंदर सिंह की अगुवाई में गांव भेदा और सांडपुर के पास मनजीत कुमार उर्फ मणि वीसी सांडपुर और सोनू वासी सरहाना को 110 ग्राम चिट्टे नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर 9 तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पहले भी तीन से चार केस एनडीपीएस के दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक