शशांक द्विवेदी, खजुराहो। बसपा की सदस्यता लेने के बाद भोपाल से खजुराहो पहुंचे घासीराम पटेल का बहुजन समर्थकों ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने गई और उन्होंने बसपा की जगह भाजपा में सदस्यता लेने की बात कह दी। उन्होंने कहा, भाजपा ने मुझे अपमानित करके भगाया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी से सदस्यता ली है।
दरअसल भाजपा से बागी हुए घासीराम पटेल बसपा में सदस्यता लेने के बाद भोपाल से खजुराहो पहुंचे थे जहां उनके समर्थक स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने बसपा की जगह भाजपा में सदस्यता लेने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत अपमानित करके एक प्रकार से भगाया है। इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ली है।
बता दें कि छतरपुर जिले की राजनगर विधान सभा में चुनावी लहर में दिनों दिन परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। भाजपा ने जैसे राजनगर विधानसभा सीट पर अरविन्द पटेरिया का नाम घोषित किया, वैसे ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष घासीराम पटेल बागी हो गए और टिकट न मिलने से नाराज होकर भोपाल जाकर अपना इस्तीफ़ा दे दिया। हालांकि वर्तमान जिलाध्यक्ष ने उनका इस्तीफा न स्वीकार किये जाने की बात भी कही थी, लेकिन चुनाव लड़ने का मन बना चुके घासीराम पटेल ने खजुराहो के प्रवास के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात की। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। और जब सपा से बात नहीं बनी तो घासीराम पटेल ने बसपा का दामन थाम लियाऔर आज भोपाल से महामना एक्सप्रेस ट्रेन से खजुराहो पहुंचे जहां बहुजन समर्थकों ने जमकर घासीराम पटेल का समर्थन किया। इस दौरान घासीराम पटेल ने भाजपा पर उनको अपमानित करके भगाने का आरोप भी लगाया है।
MP में फिर पोस्टर वारः अब इस विधान सभा क्षेत्र में लगे वंशवाद हटाओ के पोस्टर
बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खजुराहो पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर बहुजन समर्थकों के साथ पूर्व भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोविन्द सिंह टुरया ने भी घासीराम पटेल का स्वागत किया और कहा कि यह बसपा भाजपा की लड़ाई नहीं है। राजनगर विधानसभा क्षेत्र को बचाने के लिए एक साथ हुए हैं। राजनगर विधानसभा क्षेत्र से एक टिकट ही मांगी थी, वहीं बाहरी प्रत्याशी के हारने के बाद भी क्षेत्र के लिए एक सीट तक नहीं दी, इसलिए हम राजनगर विधानसभा क्षेत्र को इन लुटेरों से बचाने के लिए भाईचारा बचाने के लिए आज हम संजय एकत्र हुए हैं। हालांकि राजनगर विधानसभा सीट पर दिनों दिन चुनाव और भी रोचक होता जा रहा है, और आने वाले दिनों में कौन कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक