मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। आम लोग की नजर में सहानुभूति के पात्र, लेकिन मन में कुछ कर गुजरने के जज्बे को लेकर एमपी के करीब डेढ़ हजार दिव्यांग बच्चों ने भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में अपने हुनर का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। रोटरी क्लब भोपाल मिडटाउन द्वारा 2001 से दिव्यांग बच्चों के लिए हर साल विंटर गेम्स आयोजित किए जाते हैं। रविवार को 21 वें संस्करण का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम में किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणी के 1500 बच्चे विदिशा, खरगोन, राजगढ़, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, देवास, शुजालपुर, नरसिंगगढ़, नागदा से भाग लेने आए। स्पेशल ओलंपिक मापदंड के अनुसार दौड़, रिले दौड़, हिट द बाल, कैरम, पावर ऑफ रिस्ट, शॉटपुट के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। इस बार भोपाल के सभी रोटरी क्लब के सहयोग से भोपाल में टाउन ने ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष आभास जैन ने बताया कि सभी प्रतिभागियों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। यहां उन्हें आवास और परिवहन की सुविधा क्लब की ओर से उपलब्ध कराई गई। विंटर गेम प्रोग्राम के चेयरपर्सन संजय निगम ने बताया कि सभी दिव्यांग पार्टिसिपेशन करने वालों को अनिवार्य रूप से प्रमाण पत्र और रिटर्न गिफ्ट 20 क्लब की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए।
इस कार्यक्रम में एशियाई दिव्यांग खेलों में भाग लेने वाले कई प्रतिभागी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, भोपाल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर प्रभाकर तिवारी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के डीजी ई अनीश मलिक, डीजीएन सुनील मल्होत्रा, वर्तमान डीजी रितु ग्रोवर, पीजी डी गजेंद्र नारंग, आलोक बिल्लौर, जितेंद्र जैन, महेंद्र मिश्रा और रोटेरियन धीरेंद्र दत्त प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर विंटर गेम्स की स्मारिका का विमोचन की किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब भोपाल में टाउन के सुनील, भार्गव, अमित तनेजा, राजेश नामदेव, विनोद तिवारी, वीरेंद्र गुर्जर, हेम सिंह गुर्जर, तरुण तनेजा, नीतू तिवारी, रूचिता अग्रवाल, शोभा भार्गव, प्रीति उपाध्याय, शुभ्रांशु उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भोपाल के विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्य उपस्थित थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक