रमेश्वर मरकाम,धमतरी. अर्जुनी थाना क्षेत्र के कंडेल गांव में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे. देर रात एक मकान ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 4 अन्य लोग घायल हो गए है. जिनमें महिला पुरुष सदस्यों सहित बच्चे भी शामिल है. हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से संजीवनी एक्सप्रेस 108 को बुलाया गया और देर रात घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 9 बजे की है. बारिश से कमजोर हो चुके कंडेल गांव के अशोक साहू का मकान अचानक ढह गया और मकान का हिस्सा टूटकर पड़ोस में रहने वाले मिलोबाई साहू के घर पर भरभराकर गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई. 4 अन्य सदस्य बुरी तरह ज़ख्मी हो गए है.
बताया जा रहा है कि कंडेल में गांव में रहने वाले धरमी साहू और उनका परिवार खाना खाकर सो रहे थे. तभी अचानक पड़ोस के एक कच्चा मकान भरभरा गिर गई. जिससे परिवार के कई सदस्य चपेट में आ गए. हादसे में मरने वालो में मिलो बाई साहू 70 वर्ष खिलेश्वरी साहू 17 वर्ष, वेदांत 3 वर्ष शामिल है. वहीं परिवार के धरमी साहू, राजकुमार साहू, मीरा साहू, इनेश्वरी साहू बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला विपणन संघ के डायरेक्टर दयाराम साहू और राजेन्द्र शर्मा सभापति नगर निगम धमतरी मौके पर पहुंच चुके है. वस्तुस्थिति का जायजा लिया साथ ही परिवार को ढांढस बंधाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षत्तिग्रस्त मकान के करीब नाली निकासी है और लगातार हो रहे बारिश के बाद मकान पूरी तरह कमजोर हो चुकी थी. इस कारण से कच्चा मकान होने की वजह से भरभरा गिर गई. हादसे के बाद कंडेल गांव में मातम पसर गया है.