मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के जहाजपुर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और जनता को 10 करोड़ 50 लाख के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान मुख्य्मंत्री ने बुजुर्ग महिला जमुना देवी का सम्मान भी किया। सीएम ने कहा कि, मैं जब विधायक नहीं था और चुनाव लड़ने जा रहा था। तब यह महिला फसल काट रही थीं। मैं निकल रहा था तभी वो मेरे पास आईं और उन्होंने मुझे 2 रुपए देते हुए कहा कि आप चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इसलिए मेरी तरफ से आप 2 रुपए रखिये ताकि मेरा भैया (शिवराज सिंह) विधायक बन जाए। इसके बाद सीएम शिवराज ने महिला को कुर्सी पर बिठाकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जहाजपुर पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामवासियों को सौगात देते हुए कहा कि उनका जीवन गरीबों का कल्याण करने के लिए ही है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि परिवार की तरह सरकार चलाते हैं। बुधनी विधानसभा में आते हैं तो यहां पर मुख्यमंत्री बनकर नहीं आते हैं, बल्कि एक परिवार के भाई, बेटा, मामा बनकर आते हैं। जहाजपुरा की दो लाडली लक्ष्मी बेटियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्कैच बनाकर उन्हें भेंट किया। इसे देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बहुत खुश हुए और बेटियों को दुलार किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं फ्री में बाँट रहा हूँ। भगवान ने जंगल, जमीन, खेत, पानी सभी के लिए दिए हैं। जिनके पास अगर कुछ नहीं है उन्हें अगर मैं कुछ दे रहा हूं, लाड़ली बहनों को पैसा दे रहा हूं, बच्चों को शिक्षा दे रहा हूं। मैं फ्री में नहीं बाँट रहा हूँ, बल्कि गरीबों को उनका हक और अधिकार दे रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा, मैंने एक दिन में 53 हजार करोड़ रुपये के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। खेतों और घरों तक पानी पहुँचाने का काम भी मैंने ही किया। जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था, तब गरीब घर पड़े-पड़े कैंसर से दम तोड़ देता था। उसपर इलाज करवाने के पैसे नहीं होते थे। मैंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना प्रारंभ की और तय किया कि कोई भी गरीब भाई-बहन बिना इलाज के नहीं रहेगा। मैंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना बनाई और तय किया कि जिन गरीबों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें जमीन उपलब्ध कराएंगे। मेरी जो बहनें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रह गई हैं, उन्हें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में मकान मिलेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक