श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। आतंकियों के इस हमले में 3 जवान घायल होने की खबर है। घटना शनिवार तड़के 3ः30 बजे के आस-पास की बताई जा रही है।
सेना की पेट्रोलिंग गाड़िया केम्प से निकल रही थीं इसी दौरान बांदीपुर के हाजिल इलाके में आतंकियों ने हमला कर दिया। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और इलाके में आतंकियों की तलाशी में सर्च अभियान चलाया है।
आज 8 जुलाई को ही आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी भी है। आज ही के दिन पिछले साल सेना ने मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था। इधर चरम पंथियों ने बुरहान वानी की बरसी सप्ताह मनाने का ऐलान किया था। प्रशासन ने बुरहान वानी की बरसी को देखते हुए उसके गृह नगर त्राल में शुक्रवार से कर्फ्यू लगा दिया साथ ही कई इलाकों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवा को भी बंद कर दिया था।