ICC CWC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में जारी क्रिकेट विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023) के 5वें मुकाबले में कंगारू टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बल्ला खामोश रहा. 34 वर्षीय यह खिलाड़ी 15 रन बनाकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि, आउट होने से पहले मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच में पांच रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपना 3500 रन पूरे कर लिए. मैक्सवेल इस मुकाम तक पहुंचने वाले 20वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने 130 वनडे मैचों की 119 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम दर्ज है. पोंटिंग ने 374 वनडे मैचों की 364 पारियों में 13,589 रन बनाए हैं. विश्व कप विजेता पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Former Australian Captain) का वनडे क्रिकेट में 41.81 का औसत और 80.19 की स्ट्राइक रेट रहा है. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों एडम गिलक्रिस्ट, मार्क वॉ, माइकल क्लार्क, स्टीव वॉ, माइकल बेवन, एलन बॉर्डर, डेविड वार्नर, मैथ्यू हेडन और डीन जोन्स क्रमश: दूसरे से 10वें नंबर पर हैं.
मैक्सवेल ने अब तक 130 वनडे मैच खेला है. उनके नाम अब वनडे की 119 पारियों में 33.43 की औसत और 124.12 की स्ट्राइक रेट से 3,510 रन दर्ज हो गए हैं. 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले मैक्सवल ने इस प्रारूप में अब तक दो शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने अब तक वनडे की 102 पारियों में 47.72 की औसत और 5.54 की इकॉनमी से 64 विकेट अपने नाम किए हैं. मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में इस हरफनमौला खिलाड़ी का महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें