तेल अवीव। Israel-Palestine War : मिडिल ईस्ट में शनिवार से शुरू हुई इजरायल-हमास जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जंग की भीषणता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि बीते दो दिनों के भीतर इस जंग में दोनों पक्षों के करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हज़ारों लोग घायल हुए हैं. भारत समेत कई देशों ने इजराइल पर हमास के इस हमले की निंदा की हैं.
जानकरी के मुताबिक, शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह आतंकवादी समूह हमास की ओर से अचानक इजराइल पर हमला किया गया. हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे. हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और उसके सैकड़ों लड़ाके हवाई, जमीनी व समुद्र के रास्ते इजरायली सीमा में घुस गए और हमला कर दिया. इस हमले में अबतक इजरायल के 600 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं इजरायल ने भी अब जवाबी कार्रवाई में हमास के आतंकवादियों पर कहर ढाना शुरू कर दिया.
इजराइल के एक अधिकारी के मुताबिक, इजराइली सेना ने हमास के 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और कई आतंकियों को पकड़ लिया गया है. इजराइली सेना ने बताया कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारतें ढेर कर दीं. इस तरह इजरायल और हमास की जंग में 2 दिन के भीतर 1000 लोगों की मौत हो चुकी है और हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक