नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में उनकी जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा.

न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ सत्येन्द्र जैन और सह-आरोपी अंकुश जैन की याचिका पर सुनवाई करेगी. 25 सितंबर को शीर्ष अदालत ने जैन की अंतरिम जमानत 9 अक्तूबर तक बढ़ाई थी. ईडी ने कथित तौर पर जैन से जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन्हें पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था. जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में दर्ज एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें 6 सितंबर, 2019 को ट्रायल कोर्ट द्वारा नियमित जमानत दी गई थी.