भोपाल. पांच राज्यों के विधानसभा पर चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। निर्वाचन आयोग आज, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले चुनाव की घोषणा कर सकता है. EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे होगी. इधर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भाजपा पूरी तैयारी से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है.
विधानसभा चुनाव के तारीखों के सवाल पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “भाजपा पूरी तैयारी से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है. डबल इंजन की जो परिभाषा PM मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्थापित हुई है, इसका बहुत सफल मॉडल मध्य प्रदेश में लागू हुआ है. हमारे नेताओं ने घोषणा की है अबकी बार 150 पार, हम 150 से ज्यादा सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में फिर से अपनी सरकार बनाएंगे. इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.”
सारंग ने कहा कि बीजेपी पूरी तन्मयता और तत्परता से चुनाव में उतरेगी. कल्याणकारी राज्य, विकसित राज्य, तेज गति से विकास करने वाला और जनता का कल्याण करने वाला राज्य मध्य प्रदेश है. यहां की जनता पूरी तरह से तैयार है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए. उन्होंने कहा कि हम विकास और काम के एंजेंडे पर ही चुनाव मैदान में जाते हैं. गरीब कल्याण हमारा मुख्य मुद्दा है. यहां डबल इंजन की सरकार की परिभाषा स्थापित हो.
Big Breaking: MP में खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज, चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले सौगात
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश समेत अन्य पांच राज्यों में आज चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कुल 79 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर-1 से उम्मीदवार बनाया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक