राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड में गर्भवती महिलाओं को 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिल रही है. इसके चलते गर्भवती महिलाएं पैदल चलकर अस्पताल आने-जाने को मजबूर हैं.

आज गर्भवती महिलाएं भानुप्रतापपुर से 8 किमी दूर ग्राम घोठा से भानुप्रतापपुर तक पैदल आ रही थी. जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने महिलाओं से पूछा तब इस समस्या का खुलासा हुआ. मितानिनी रामीता ने बताया कि 102 एवं 108 में फोन करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. 9 एवं 24 तारीख को भानुप्रतापपुर में गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जाता है इसलिए आज महिलाएं मेरे साथ पैदल जा रही हैं.

लल्लूराम डॉट कॉम के प्रतिनिधि ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर गर्भवती महिलाओं को पैदल जाते देख लल्लूराम डॉट कॉम के प्रतिनिधि ने सभी महिलाओं को स्वयं के वाहन एवं रास्ते से गुजर रहे वाहन में बैठाकर भानुप्रतापपुर छोड़ा. इस मामले में BMO डॉ. अखिलेश ध्रुव ने बताया कि वाहन तो है पर ड्राइवर नहीं है, इस वजह से हम 102 महतारी एक्सप्रेस का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.