सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से एक बार फिर पक्ष-विपक्ष में बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. इसी बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की लिस्ट को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अबतक कांग्रेस के उम्मीदवार तक मैदान में नहीं हैं…कांग्रेस की सूची कहां है? क्यों इतनी देर लग रही है?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव आयोग का धन्यवाद जताया है. सीएम ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता अपने स्थान पर ठीक है, लेकिन सभी पार्टियों को चुनाव में मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए. भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमारे पास PM मोदी का अद्भुत नेतृत्व है. हमारे कार्यकर्ता कमर कसकर मैदान में हैं. ये चुनाव जनता ही लड़ेगी और हम शानदार जीत के साथ फिर आएंगे. अब तक उनके (कांग्रेस) उम्मीदवार तक मैदान में नहीं हैं. कांग्रेस की सूची कहां है? क्यों इतनी देर लग रही है? भाजपा पूरी तरह से तैयार है.
MP Elections 2023: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 101% जीतेंगे मध्य प्रदेश का चुनाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के समाज के हर वर्ग की जिंदगी बदलनी है और मध्यप्रदेश में तो विकास के कामों का रिकॉर्ड है. पैसे की कोई कमी नहीं है. जो विकास और जनकल्याणकारी कामों के कारण प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व, जेपी नड्डा हमारे अध्यक्ष हैं. सबसे बड़ी पार्टी के उनका और हमारे गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिल रहा है.
चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद CM शिवराज का ट्वीट, कहा- डबल इंजन की सरकार पर MP को भरोसा है
शिवराज सिंह मुझे पूरा विश्वास है कि अब तक की सबसे बड़ी विजय भारतीय जनता पार्टी हासिल करेगी. उन्होंने भाजपा का विकास भी देखा 2003 से पहले बंटाधार राज को भी नहीं भूले और सवा साल के सत्यानाशी शासन को भी नहीं भूले. इसलिए यह चुनाव जनता ही लड़ेगी और हम शानदार विजय प्राप्त करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक