मयूरभंज. अगर आपको एटीएम के अंदर 10,000 रुपए कैश मिले तो आप क्या करेंगे? हो सकता है कि ज्यादातर लोग इसे अपने साथ लेकर चले जाएंगे, लेकिन एक महिला होम गार्ड ने उस पैसे को असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है.
शहर में महिला होम गार्ड की ईमानदारी की मिसाल दी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला होम गार्ड के पद पर कार्यरत संगीता मरांडी पैसे निकालने के लिए एक एटीएम काउंटर पर गई थी. तभी उन्होंने देखा कि दूसरी मशीन से 10,000 रुपए निकले और पर उसे लेने के लिए एटीएम अंदर कोई दावेदार नहीं था. संगीता ने बिना कुछ सोचे-समझे पैसे को लेकर मयूरभंज एसपी बी. गंगाधर के पास सूचना दी. बाद में जांच से पता चला कि पैसे एक डॉक्टर के थे.
संगीता ने कहा ‘मैंने एटीएम के अंदर नकदी देखी और बाद में पैसे को वरिष्ठ अधिकारियों को इस इरादे से सौंप दिया कि यह उसके मालिक तक पहुंच जाए. यह मेरा पैसा नहीं था और मैंने सोचा कि मालिक खोए हुए पैसे को लेकर चिंतित होगा.’
डॉ. निमाई चरण हेम्ब्रम ने कहा “मैं इस तरह के भाव प्रदर्शित करने के लिए पुलिस कर्मियों का आभारी हूं. मैं एटीएम गया था क्योंकि मुझे कैश की जरूरत थ. मैंने 10,000 रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन मेरे दूसरे प्रयास में भी पैसा नहीं निकलने पर मैं एटीएम से बाहर आ गया.”
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने और कैश को उसके असली मालिक को लौटाने के लिए संगीता को 2,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है.