शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में कुल 57 लोगों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत 24 मंत्रियों को टिकट गया है. साथ ही सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इस लिस्ट में प्रदेश के किसी भी मंत्रियों की सीट नहीं बदली गई है. अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया, ग्वालियर से प्रद्मुम सिंह तोमर, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, दतिया से नरोत्तम मिश्रा, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, रहली से गोपाल भार्गव, पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह, मानपुर से मीना सिंह, परसवाड़ा से राम किशोर कांवरे, हरदा से कमल पटेल, सांची से प्रभुराम चौधरी, नरेला से विश्वास सारंग, हरसूद से विजय शाह, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, बदनावर से राजवर्धन सिंह, सांवेर से तुलसी सिलावट, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग, जावद से ओम प्रकाश सखलेचा, खरगापुर से राहुल लोधी को टिकट मिला है.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 79 नामों का ऐलान कर चुकी है. इस तरह से बीजेपी अब तक अपने 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. 94 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित करना बाकी है.
एमपी में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा.
मध्यप्रदेश में कुल 5.6 करोड़ वोटर हैं. प्रदेश में 4523 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम से हर बूथ की निगरानी होगी. सभी पोलिंग बूथ 2 किलोमीटर के दायरे में होंगे. शिकायत मिलने पर 100 मिनट में कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि 17 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट जारी होगी.
ये भी पढ़ें…
बीजेपी ने एक और नाम किया जारी: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से प्रत्याशी का ऐलान, इन्हें मिला टिकट
MP Elections 2023: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कहां किसे मिला टिकट
MP Election 2023: बसपा की दूसरी सूची जारी, 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक