Rajasthan News: बीकानेर. उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात का इंतजार है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा तो नहीं हुई लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यहां भी लोगों को इस ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कई महीनों पहले प्रस्ताव मांगे गए थे, उस समय इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर भी भेजा गया था लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. इसको चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम चल रहा है.
पहले यह काम पूरा होगा उसके बाद ट्रेन को संचालित किया जा सकेगा. अभी फिलहाल उत्तर-पश्चिम के चार मंडल में से तीन मंडल जयपुर, जोधपुर और अजमेर से वंदे भारत ट्रेन चल रही है. रेलवे से जुड़े जानकारों की माने तो बीकानेर मंडल में रेल विद्युतीकरण का काम बाकी है. इसके जल्द पूरा होने के बाद ही यहां से इस ट्रेन का संचालन हो सकेंता. साथ ही इसको लेकर नई वाशिंग लाइनका भी निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है.
बीकानेर से दिल्ली चलाने की मांग
कुछ समय पहले बीकानेर मंडल की ओर से श्रीगंगानगर से दिल्ली वाया बीकानेर का रुट का प्लान भेजने की चर्चा थी. लेकिन इस रूट पर घोषणा नहीं हो सकी. रेलवे से जुड़े संगठनों की मांग है की वाया बीकानेर की बजाय सीधे बीकानेर से दिल्ली तक ट्रेन चलाई जानी चाहिए. इससे आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा. बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर संगठनों की ओर से रेल मंत्री को पत्र भी लिखा जा चुका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPO Investment Tips: इस आईपीओ का उछला GMP, जानिए कब खुलेगा और कितने पर पहुंचा…
- गरियाबंद आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती : जाली अंक सूची के जरिए नियुक्ति का एक और मामला पहुंचा थाना
- Bihar News: लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर अटैक, कहा- ‘राइट टर्न का राइट वक्त आ गया है’
- Gold Silver Investment: आज कैसा है आपके शहर में सोने-चांदी का भाव, एक क्लिक में जानिए डिटेल्स…
- भारत के भेजे गए न्योते को बांग्लादेश सरकार ने ठुकराया, कहा- हम अच्छे संबंध बनाए रखते..