बागपत. रमाला के गूंगाखेड़ी गांव में पूनम के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने बताया कि दो लाख रुपए वापस मांगने पर उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद उसने चुनरी से गला घोंटकर माैत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने शामली जिले के कंजरहेड़ी निवासी अर्जुन उर्फ अनमोल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ बागपत और शामली जिले में लूटपाट समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में अर्जुन उर्फ अनमोल ने बताया कि वह जेल में बंद था, तभी उसकी मुलाकात पूनम के भाई नितिन और दूसरे पति आदित्य से हुई थी. उसकी जमानत होने पर नितिन और आदित्य की भी जमानत कराने की जिम्मेदारी ली. इसके बाद उसका उनके घर आना जाना हो गया. 

इसे भी पढ़ें – मछुआरों को मिली तालाब में नोटों से भरी बोरी, फिर रोज करने लगे शराब पार्टी, पुलिस को पता चला तो…

आरोप लगाया कि गांव में अपनी जमीन बेचकर पांच लाख रुपए लेकर वह गुरुग्राम अपनी बहन के यहां जा रहा था, तभी पूनम ने फोन कर उसे घर बुला लिया और रात में वह गूंगाखेड़ी में रुक गया. इसी दौरान उसके दो लाख रुपए निकाल लिए गए. आरोप लगाया कि रुपए वापस मांगने पर उसे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी थी. हत्या करने के बाद वह भाग गया. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक