HDFC Bank Hike Loan Interest Rates : लोन लेने की योजना बना रहे ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक से बड़ा झटका लगा है. दरअसल बैंक ने लोन का बेस रेट बढ़ा दिया है. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर फंड आधारित उधार दर की बेंचमार्क सीमांत लागत यानी MCLR दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है.

HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने लोन बेस रेट में 5 BPS और बेंचमार्क PLR में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. ये दरें 25 सितंबर 2023 से प्रभावी हैं. वहीं, बैंक ने एमसीएलआर की बेंचमार्क सीमांत लागत 10 बीपीएस बढ़ा दी है. ये दरें 7 अक्टूबर 2023 से प्रभावी कर दी गई हैं.

HDFC Bank एमसीएलआर नवीनतम दर

  • HDFC बैंक के संशोधन के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8.55 फीसदी से बढ़कर 9.25 फीसदी हो गई है.
  • HDFC बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.55 फीसदी से 8.65 फीसदी हो गया है.
  • तीन महीने की एमसीएलआर दर पिछले 8.80 प्रतिशत से 5 आधार अंक बढ़कर 8.85 प्रतिशत हो गई है.
  • छह महीने की एमसीएलआर 9.05 फीसदी से बढ़ाकर 9.10 कर दी गई है.
  • एक साल की एमसीएलआर दर 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.15 फीसदी से 9.20 फीसदी कर दी गई है.
  • 1 साल और 2 साल की एमसीएलआर को क्रमश: 9.20 फीसदी और 9.25 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है.

HDFC Bank का बेस रेट बढ़ा

एचडीएफसी बैंक की संशोधित आधार दर 9.25% होगी और 25 सितंबर, 2023 से प्रभावी होगी. पहले आधार दर 9.20% थी, जो 16 जून, 2023 से प्रभावी थी.

HDFC Bank बेंचमार्क पीएलआर

एचडीएफसी बैंक का बेंचमार्क पीएलआर 17.85% प्रति वर्ष है जिसे 25 सितंबर से प्रभावी कर दिया गया है. पहले बेंचमार्क PLR 17.70% प्रति वर्ष था, जिसे 16 जून, 2023 से प्रभावी किया गया था.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.