नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दो दिवसीय पी20 (जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन) सम्मेलन के लिए तारीखों की घोषणा की. इसका उद्घाटन 13 अक्तूबर को प्रधानमंत्री करेंगे.

 बिरला ने कहा कि 26 अध्यक्षों, 10 उपाध्यक्षों, एक समिति अध्यक्ष और आईपीयू अध्यक्ष सहित 50 संसद सदस्यों और 14 महासचिवों ने सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है. पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष इसमें भारत में पहली बार पी-20 इवेंट में भाग लेंगे. भारत ने जी-20 अध्यक्षता को लोगों को समर्पित किया है.

 लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन सहित चार उच्च स्तरीय सत्र आयोजित होंगे. सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन ये सत्र ‘कैसे संसद पी-20 के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकती है’ पर व्यापक चर्चा होगी.