भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है इसी के साथ राजस्थान में आचार संहिता लागू कर दी गई है.

राजस्थान में अधिसूचना और नामांकन की शुरूआत 30 अक्टूबर को होगी. उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है.

नामांकन की अंतिम तारीख

नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर तक की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है. 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे.

23 नवंबर को मतदान

राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 2.73 करोड़ पुरुष और 2.51 करोड़ महिला वोटर हैं.

राजस्थान में इतने हैं मतदाता

21.9 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे

21.9 लाख नए वोटर

80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 11.8 लाख, सौ साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 18 हजार है.

80 + वोटर संख्या 11.8 लाख

राजस्थान में 1998 में 63 फीसदी, साल 2003 में 67 फीसदी, साल 2008 में 66 फीसदी, साल 2013 में 75 फीसदी.

पिछले चुनावों में कितने फीसदी वोटिंग

2018 में राजस्थान में 74 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं इस बार के चुनाव में देखना होगा कि प्रदेश में कितने प्रतिशत मतदान होता है.

2018 में 74 फीसदी वोटिंग

क्या है आचार संहिता? कौन करता है लागू, क्या है नियम-कानून Slides में समझे…

watch more