मध्य प्रदेश के तीन अगल-अलग जिलों से आगजनी की खबर आई है। ग्वालियर शहर में चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक में लोड लाखों को माला जलकर राख हो गया। इसी तरह इंदौर शहर के रीगल टॉकीज में भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इधर झाबुआ में भी एक बाइक में आग लग गई।
चलती ट्रक से ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना अंर्तगत निरवाली हाईवे पर चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से ट्रक में लोड लाखों को माल धू-धूकर लगने लगा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। बताया जाता है कि ट्रक मुरैना की ओर जा रहा था। वहीं आग लगने का कारण बैटरी में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
रीगल टॉकीज में लगी आग
चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में स्थित रीगल टॉकीज में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भीषण थी कि धुएं के गुब्बारे आसमान में छा गए और दूर-दूर तक धुंआ दिख रहा था। आग की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। बता दें कि पहले महीने पहले ही टॉकीज में भीषण आग लगी थी। टाॅकीज की लीज खत्म होने के बाद यह नगर निगम की देख रेख में था। गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई भी टॉकीज में मौजूद नहीं था। फिलहाल टॉकीज में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
MP में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से 2 बच्चों की दबकर मौत, मां गंभीर रूप से घायल
बाइक बनी आग का गोला
नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। जिले के ग्राम रंभापुर मदरानी मार्ग पर नदी के पास एक बाइक में अचानक आग गई। आग लगने से बाइक सवार जगदीश पिता मेवालाल भानपुरिया निवासी मांडली बाल-बाल बच गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और काले धुएं साथ आग की लपटें उठने लगी। बाइक में लगे आग को देखकर वहां से गुजर रहे अन्य बाइक सवार भी रुक गए। बताया गया कि बाइक सवार जगदीश मेघनगर से मांडली जा रहा था। इस दौरान उसके बाइक में आग लग गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक