रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव के ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. ट्वीटर के जरिये सीएम और पूर्व सीएम एक दूसरे के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए निशाना साध रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स (पहले ट्वीटर) पर धान खरीदी समेत अन्य मुद्दों पर पोस्ट कर निशाना साधा था. जिसपर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पर पलटवार किया और अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों का उल्लेख किया है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए लिखा कि झूठ का झुनझुना बजा लिया हो तो सच पढ़िए.
कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
15,000 करोड़ (कोयला, गौठान, महादेव एप आदि) की लूट और भ्रष्टाचार
भाजपा की बनाई आदर्श पीडीएस नीति में घोटाला
अपराधियों को संरक्षण और नशे का कारोबार
36 वादों के घोषणापत्र में लपेटकर बेचा गया चूरन
पीएससी, बेरोजगारी भत्ता समेत पक्षपात और कुशासन की एक लम्बी सूची
भाजपा के डेढ़ दशक के स्वर्णिम कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को क्या मिला?
IIT, AIIMS, HNLU समेत अनेक राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान
58 लाख गरीब परिवारों के लिए 1 रूपये किलो चावल और नि:शुल्क नमक की बेहतरीन योजना
60 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों और सैकड़ों पुल-पुलियाओं का निर्माण
9000 करोड़ के बजट को बढाकर 95,000 करोड़ तक पहुँचाया
चरणपादुका योजना, तीर्थदर्शन योजना समेत अनेकों जनहितकारी योजनायें
बाकी जानकारी के लिए आप जनता के बीच चले जाइये जो अब पुराने डेढ़ दशक को याद कर रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था कि भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
आंखफोड़वा कांड
गर्भाशय कांड
नसबंदी कांड
पोरा बाई कांड
आगे सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
स्वामी आत्मानंद स्कूल
सबको 35 किलो चावल प्रतिमाह
हॉफ बिजली बिल
कॉलेज जाने के लिए बच्चों को FREE बस.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें