मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान करीब 26 लाख की शराब नष्ट की गई। इधर, मुरैना में दो हथियार तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 9 देशी कट्टे जब्त किया गया। वहीं मुरैना में ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 40 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है।
राजगढ़ में अवैध शराब पर कार्रवाई
शुभम जयसवाल, राजगढ़। राजगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ आज छापामार कार्रवाई की है। कई थानों की पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग की टीम संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने 35 हजार लीटर जहरीली शराब नष्ट किया, जिसकी कीमत 26 लाख बताई जा रही है। बताया गया कि कटारियाखेडी के कंजर के डेरों में अवैध शराब बनाई जा रही थी।
सड़क पर भिड़े जीजा-साले: दोनों के बीच जमकर चले लात-घुसे, VIDEO वायरल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
मुरैना में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के बामौर थाना पुलिस को मुखबिर से हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रामपुरा चौराहे से दो तस्कर को धर दबोचा। जिसके पास से 315 बोर की दो अधिया और 9 देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल पुलिस तस्करों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। बता दें कि, पुलिस ने सोमवार को दो तस्करों को 32 बोर की 6 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
वाहन चालकों पर कार्रवाई
इधर, जिले में सड़क परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस ने संयुक्त वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान हूटर, कांच पर ब्लैक फिल्म, लाल-पीली बत्ती अथवा पदनाम या चिंह लगाकर चलाए जा रहे 40 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 25 हजार रुपए वसूला गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक