कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 24 बाइक जब्त की गई है। इसके अलावा पुलिस ने वाहन खरीदने वाले 8 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सागर राजपूत, अंकित चंदेल, प्रशांत यादव और दो आपचारी बालक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी के बाइकों को सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र में बेचा करते थे। पुलिस ने चोरी की वाहन खरीदने वालों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सड़क पर भिड़े जीजा-साले: दोनों के बीच जमकर चले लात-घुसे, VIDEO वायरल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

एमपी तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की जा रही है। जिस पर आरोपियों की पतासजी करते हुए पुलिस शातिर चोरों और वाहन खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला की अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल: 5 साल तक बनाता रहा हवस का शिकार, पुलिस की भनक लगते आरोपी फरार, मामला दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus