शिखिल ब्यौहार, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शहडोल जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने जन आक्रोश यात्रा का समापन किया। साथ ही वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा था कि आरएसएस और बीजेपी की सच्ची प्रयोगशाला गुजरात में नहीं है मगर मध्य प्रदेश में है। राहुल ने कहा कि आडवाणी जी ने ऐसा कहा था तो मैं उस प्रयोगशाला के बारे में कुछ बता देता हूं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, मध्य प्रदेश में मुर्दों का इलाज किया जाता है। व्यापम घोटाला होता है। वहीं उनके बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रदेश प्रयोगशाला है तो इसका परिणाम भी सबके सामने है।
आरएसएस और बीजेपी की प्रयोगशाला में मरे हुए लोगों का इलाज होता है
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि BJP-RSS की इस प्रयोगशाला में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है। महाकाल लोक में शिव जी से चोरी की जाती है। बच्चों के मिड-डे मील से चोरी की जाती है। व्यापम घोटाला होता है, MBBS की सीट बेची जाती है। पटवारी बनने के लिए 15 लाख की रिश्वत देनी पड़ती है। हर रोज 3 किसान खुदकुशी करते हैं। किसानों को गोली मारी जाती है। भोपाल में एक लड़की का रेप होता है और उसे बचाने की कोशिश में भाई की पुलिस के सामने हत्या कर दी जाती है। BJP का एक नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब करता है।
देश मे सबसे चमकती हुई अर्थव्यवस्था मध्य प्रदेश की
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा – एमपी के विकास के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड अमित शाह ने सार्वजनिक किया था। यदि प्रदेश प्रयोगशाला है तो इसका परिणाम भी सबके सामने है। एमपी को बीमारू से समृद्धशाली राज्य बनाया। देश में सबसे चमकती हुई अर्थव्यवस्था मध्य प्रदेश की है। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस की प्रयोगशाला मंच पर बैठी दिखाई दी। राहुल का आडवाणी को लेकर बयान अप्रत्याशित हार की खीझ से कम नहीं। उन्होंने 15 माह की काली कमलनाथ सरकार में हुए कांड पर माफी भी नहीं मांगी। राहुल गांधी आए तो कम से कम प्रत्याशियों की एक सूची लेकर आते।
बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही केंद्र के दिग्गज नेताओं का दौरा बढ़ गया है। लगातार नेता रैली कर जनता के बीच पहुंच कर वोटरों को रिझाने में जुट गए हैं। दोनों पार्टियां जनता से जुड़े मुद्दे लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। साथ ही दोनों दलों की नजर आदिवासी बाहुल्य सीटों पर है। जो एमपी में बड़ा फेरबदल करने में अहम साबित हो सकती है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल पहुंचे। जहां उन्होंने आदिवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। कांग्रेस नेता ने शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने इस दौरान आदिवासी के हितों और उनसे जुड़ी कई तमाम बातें अपने भाषण में कही।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक