रायपुर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री व छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को आज शाम 4 बजे पं. दीनदयाल ऑडोटोरियम में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. शोक स्थल पर छत्तीसगढ़ प्रवास से जुड़ी उनके स्मृतियों पर केन्द्रित छायाचित्रों का दर्शनार्थ प्रदर्शित किया जायेगा.
शोकसभा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित मंत्री, विधायक, सांसद व प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन शामिल रहेंगे.
मुख्यमंत्री रमन सिंह अटल जी की अंतिम संस्कार कार्यक्रम में दिल्ली पहुंचे हुए थे. जिसके बाद आज नियमित विमान से रायपुर लौटेंगे. फिर शाम 4 बजे पं. दीनदयाल ऑडोटोरियम में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 16 अगस्त यानी गुरुवार को दिल्ली एम्स में शाम 5.05 मिनट पर निधन हो गया. वह 93 साल के थे. भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल जी पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया है.